Bank Savings Account पर सबसे ज्यादा ब्याज कहाँ मिलेगा? जानें TOP 10 Banks के बारे में | Paisa Live
एबीपी लाइव | 25 Nov 2024 05:06 PM (IST)
यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए है जो बैंक में अपना saving account खोलने का प्लान कर रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक 1 लाख रुपये तक और 5 लाख रुपये तक की saving पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं। इसके साथ ही, हम उन बैंकों की भी जानकारी देंगे जो सबसे अधिक competitive interest rates प्रदान करते हैं। इस वीडियो में आपको Jana Small Finance Bank, DBS Bank, Utkarsh Small Finance Bank, RBL Bank, Fincare Small Finance Bank जैसे बैंकों के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। जानें किस बैंक का saving account आपके लिए सबसे फायदेमंद रहेगा।