Warren Buffet करेंगे ₹51000 करोड़ दान, जानिए क्या है उनका पूरा Plan ? | Paisa Live
एबीपी लाइव Updated at: 01 Jul 2025 02:12 PM (IST)
वॉरेन बफे ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे के करीब 12.36 मिलियन क्लास B शेयरों की राशि लगभग $6 बिलियन yaani लगभग ₹51,000 करोड़ दान में दी है, जो इस तरह का उनकी अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक दान है। इस न्यूनीकरण योजना के अंतर्गत, $4.6 बिलियन के शेयर बिल व मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को गए, जबकि शेष राशि चार पारिवारिक चैरिटी संस्थाओं Susan Thompson Buffett Foundation को $460 मिलियन और Sherwood, Howard G. Buffett और NoVo Foundations को प्रत्येक लगभग $320 मिलियन में बांटी गई पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखे