Post Office पर मिलेगी UPI Facility, Cash का झंझट हुआ ख़त्म | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Jun 2025 02:51 PM (IST)
Post Offices को Digital Payment से जोड़ने के लिए सरकार के नया फैसला लिया हैं डाक विभाग ने अगस्त 2025 से देशभर के सभी 1.5 लाख से अधिक डाकघरों में UPI के ज़रिये Payment Accept करेंगे । इस कदम से ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में रहने वाले नागरिकों को खासा फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें बिल भरने या सेवाओं के लिए लंबी कतारों में नकद ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें