जानिए Bonds कितने तरह के होते हैं जिनमें आप कर सकते हैं निवेश ? | फंड का फंडा
ABP News Bureau | 07 Aug 2022 03:25 PM (IST)
देश पर महंगाई की मार है. महंगाई की मार के चलते ही रिजर्व बैंक को ब्याज दर बढ़ानी पड़ रही हैं और इसी के बाद लोगों के सामने सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अब निवेश करें तो कहां करें.. कहां पैसा सुरक्षित रहेगा और कहां पैसा से बनता रहेगा पैसा?