1 July से होंगे यह बड़े Financial Changes,आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर | Paisa Live
एबीपी लाइव Updated at: 01 Jul 2025 02:27 PM (IST)
July महीने की शुरुआत के साथ कई अहम Financial नियम बदलने जा रहे हैं , जिसका असर आप पर सीधे हो सकता है। उनमें तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, पैन कार्ड बनावने के लिए आधार नंबर की जरूरत शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 1 जुलाई से वो कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं जो आप पर डालेंगे असर। 1 जुलाई, 2025 से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा। पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें