Special Report: देश की GDP बढ़ी लेकिन जनता की जेब क्यों खाली ?
ABP News Bureau | 02 Dec 2021 12:59 AM (IST)
GDP बढ़ी...फिर क्यों जेब खाली ? ये सवाल देश की जनता पूछ रही है. इसी जनता ने abp न्यूज के सामने अपनी दिक्कतों को रखा है. सरकार तक आवाज पहुंचाई है. लेकिन GDP के बढ़ने और जनता की जेब कटने के बीच क्या कोई कनेक्शन है ? जानिए GDP बढ़ी पर जेब क्यों खाली ?