Repo Rate में कटौती संभव! दिवाली से पहले आएगी राहत| Paisa Live
दिवाली से पहले आम जनता और कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर है! Reserve Bank of India (RBI) 29-30 सितंबर को होने वाली अगली MPC मीटिंग में 25 Basis Point की कटौती कर सकती है। यह जानकारी State Bank Of India (SBI) की ताज़ा रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर में महंगाई दर 2% से नीचे जा सकती है और FY 2027 तक यह 4% या उससे कम रहने की उम्मीद है।GST दरों में बदलाव का असर भी साफ दिखाई देगा — अक्टूबर में महंगाई 1.1% तक गिर सकती है, जो 2004 के बाद सबसे कम स्तर हो सकता है। अगस्त में CPI 2% से ऊपर था, लेकिन RBI के अनुमान (3.2%) से काफी कम रहा।अगर RBI इस बार Repo Rate घटाता है, तो Home Loan, Personal Loan और Business Loan की EMI में राहत मिल सकती है। जून में RBI पहले ही 0.50% की कटौती कर चुका है, और अब अमेरिकी Federal Reserve द्वारा की गई कटौती के बाद भारतीय बाजार में भी सस्ती दरों की उम्मीद है।