Digital Gold में Record निवेश , SEBI की चेतावनी के बावजूद Craze क्यों बढ़ा? | Paisa Live
2025 में Indian निवेशकों ने Digital Gold में निवेश का नया रिकॉर्ड बनाया। World Gold Council के अनुसार, January से November तक करीब 12 टन Digital Gold खरीदा गया, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग ₹16,600 करोड़ है।
UPI apps जैसे Paytm और PhonePe के जरिए ₹10–₹51 से Gold खरीदने की सुविधा ने युवा और small investors को तेजी से आकर्षित किया। इससे retail investors के लिए Gold निवेश आसान हो गया है।
हालांकि SEBI ने चेतावनी दी है कि Digital Gold अभी पूरी तरह regulated नहीं है। इसे बेचने वाली कंपनियां SEBI के दायरे में नहीं आतीं, इसलिए fraud या company failure की स्थिति में निवेशकों को सुरक्षा नहीं मिलेगी। कई कंपनियां खरीदे गए Gold के बदले physical reserve भी नहीं रखतीं, जिससे risk बढ़ता है। इस वीडियो में Digital Gold की तेजी, इसके फायदे, खतरे और सुरक्षित निवेश के विकल्पों को समझेंगे।