PM Internship Scheme: युवाओं के लिए बड़ा मौका, हर महीने मिलेंगे कई हजार रुपये | Paisa Live
एबीपी लाइव | 05 Oct 2024 09:38 PM (IST)
PM INTERNSHIP SCHEME: भारत सरकार की तरफ से युवाओं के लिए Internship scheme की शुरुआत की गयी है। ये एक तरह का pilot project है PM Internship scheme रखा गया है। इसको 3 ocotber को launch किया गया था. fm nirmala sitharaman ने इस बार पेश किए गए budget 2024-25 में इस scheme के बारे मे एलान किया था। तो आइए समझते हैं की ये pm internship scheme क्या हैं ? इसमें कौन apply कर सकता है ? और कब से ये scheme शुरू हो रही है ? इस scheme के तहत 5 साल में करीब 1 करोड़ युवाओं को देश कंपनियों में internship दी जाएगी। इस स्कीम में intern को 5 हजार रूपए हर महीने दिए जाएंगे। जिसमे से 4500 रूपए भारत सरकार की तरफ से और 500 रूपए internship देने वाली कंपनी की तरफ से दिए जायेंगे। Watch Full Video for Information only on Paisa live