कैसे होता है EPF Balance Check? जानिए पूरा Process | Paisa Live
एबीपी लाइव | 03 Jan 2025 05:20 PM (IST)
आप चाहे सरकारी नौकरी करो या private नौकरी करो PF हर किसी का कटता है। लकिन क्या आप जानतें हैं की कितने साल में आपका कितना PF Cut होता है। तो चलिए जानतें हैं की अगर आप 3 साल या उससे ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं तो आपके PF account में कितना पैसा इकट्ठा हुआ होगा और आप अपना PF Account का पूरा balance check कैसे कर पाएंगे? सबसे पहले जानतें हैं की आपने 3 साल में कितना पैसा pf account में इकट्ठा किया है?
तो देखिये सैलरी के हिसाब से पीएफ का पैसा अलग-अलग कटता है. कई जगह सिर्फ employee की तरफ से pf का पैसा कटता है, तो वहीं कुछ कंपनियों में employee और कंपनी दोनों की तरफ से pf का पैसा कटता है। इसकी पूरी जानकारी जाननेके लिए वीडियो को अंत तक देखें।