अब UPI से करें लोन अकाउंट से डायरेक्ट पेमेंट – अगस्त 2025 से आएगा धमाका! |Paisa Live
एबीपी लाइव | 21 Jul 2025 01:22 PM (IST)
अब यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर! अगस्त 2025 से आप सिर्फ अपने सेविंग्स या करंट अकाउंट से ही नहीं, बल्कि बैंक की प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन, यानी लोन या ओवरड्राफ्ट अकाउंट से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। मतलब, चाहे आपका बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, या ओवरड्राफ्ट क्यों न हो – आप इसे Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे UPI ऐप्स से लिंक कर कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। पहले UPI से क्रेडिट लाइन के ज़रिए केवल दुकानों पर ही पेमेंट संभव था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ गया है। अब आप इससे Money Transfer, Cash Withdrawal, और छोटे दुकानदारों को भी पेमेंट कर सकते हैं।