Ministry of Labor & Employment करेगी EPFO में Update का ऐलान | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Nov 2024 06:56 PM (IST)
केंद्र सरकार organised sector के 6 करोड़ employees के लिए social security scheme चलाने वाली Employees Provident Fund Organization (EPFO को update करने की तैयारी में है. जिसमे Ministry of Labor & Employment के सूत्रों के मुताबिक subscribers के लिए कई नए benefits का एलान किया जा सकता है. वही सरकार epfo 3.0 का एलान कर सकती है . मौजूदा समय में Employees को बेसिक पे का 12% प्रॉविडेंट फंड में योगदान करना होता है. लेकिन सरकार इस लिमिट को खत्म कर सकती है. Employees जितना चाहें और जिस समय भी चाहें ईपीएफ में अपने सेविंग करने की क्षमता के मुताबिक ईपीएफ खाते में रकम डिपॉजिट कर सकते हैं. पूरी जानकारी जानने लिए वीडियो को अंत तक देखें।