Ground Report: सब्जियों की महंगाई पर क्या बोली लखनऊ की जनता? देखिए
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 02:24 PM (IST)
लखनऊ की मिठाईवाला चौराहे की सब्ज़ी मंडी संवाददाता संजय त्रिपाठी पहुंचे. यहां भी महंगाई की परेशानी लोगों के चेहरों पर साफ दिख रही है. महंगाई का मुकाबला करने के लिए किसी और खर्च में कटौती कर रहे हैं. सब्जियों खासकर प्याज की कीमतों में इजाफे की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. नवंबर में सब्जी की कीमत की महंगाई दर 36% थी. दिसंबर में सब्जियों की कीमतों में महंगाई दर 60.5% है. सब्जी से लेकर खाने पीने के दूसरे सामान जैसे जैसे दाल-चावल.. चीनी.. मसाला.. दूध.. मीट-मछली.. तेल-घी सब महंगा हो चुका है.