देशभर में महंगाई बेलगाम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 10:40 AM (IST)
महंगाई बेलगाम है और जनता बेहाल. दिसंबर महीने के लिए सरकार के जारी आंकड़े कुछ यहीं बता रहे हैं. खुदरा महंगाई दर में एक महीने के भीतर करीब दो फीसदी का उछाल देखने को मिला है. खुदरा महंगाई दर में इजाफे का मतलब है कि सब्जी से लेकर खाने पीने के दूसरे सामान जैसे जैसे दाल-चावल.. चीनी.. मसाला.. दूध.. मीट-मछली.. तेल-घी सब महंगा हो चुका है.