Delhi में Ayushman Card बनने की शुरुआत जानिए Eligibility और Apply करने का तरीका | Paisa Live
एबीपी लाइव | 25 Feb 2025 01:11 PM (IST)
Blinkit ने एक अनोखी सुविधा शुरू की है, जिसमें गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम का पवित्र जल अब घर बैठे मंगाया जा सकता है। सिर्फ ₹69 में 100ML संगम जल की Delivery मात्र 15 मिनट में! महाकुंभ 2025 के संगम स्नान में न जा पाने वाले लोगों के लिए यह एक शानदार विकल्प हो सकता है। लेकिन सवाल ये उठता है—क्या यह सचमुच संगम जल है या एक Smart Marketing Move? Social media पर इस पर चर्चा गर्म है, जहां कुछ लोग इसे सराह रहे हैं तो कुछ इसे धर्म के नाम पर Business बता रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए Video देखें!