LIC अब Health Insurance में भी कदम रखेगा, क्या यह Market में बड़ा बदलाव लाएगा? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Mar 2025 03:58 PM (IST)
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC अब Health Insurance Market में कदम रखने जा रही है। खबर है कि LIC, ManipalCigna Health Insurance के साथ 4000 करोड़ रुपये की Deal पर बातचीत कर रही है। यह डील 31 मार्च से पहले पूरी हो सकती है। हालांकि, LIC Health Insurance कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं लेगी। LIC पहले से ही Life Insurance Sector में 61% से ज्यादा का Market Share रखती है और इस कदम के जरिए वह Health Insurance Market में भी अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है। जानिए इस Deal की पूरी Details!