जानिए रिटायरमेंट पर क्या है आम लोगों के सवाल ?
ABP News Bureau | 12 Jun 2022 04:19 PM (IST)
फंड का फंडा में हम सिर्फ एक तरफा राय नहीं सुनाते बल्कि सोशल मीडिया समेत अलग अलग माध्यमों हम आपकी राय, आपके सवाल और आपके सुझाव भी सामने लाते हैं। इस शो के लिए हमने देश के अलग अलग हिस्सों से 3 सवाल मंगवाए. रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर क्या चल रहा है आम लोगों की जिंदगी में उस पर एक खास रिपोर्ट, देखिए Abp News पर.