जानिए ATM से कैसे मिलेंगी यह 10 Facilities | Paisa Live
एबीपी लाइव | 23 Jun 2024 04:41 PM (IST)
जब भी बात ATM की बात होती है तो दिमाग में एक ही चीज आती है और वो ये की यहाँ से आप card की मदद से पैसे निकाल सकते हो। Right..लेकिन क्या आप जानतें हैं की आप ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं 10 और काम पूरे कर सकते है जिनके बारे में I Bet आप नहीं जानतें होंगे। तो आइये जानतें हैं वीडियो में। सबसे पहले है cash withdrawal यानी पैसे निकालना। दूसरा है Balance Check करना और mini statement देखना देखिये ATM से बहुत सारे लोग अपना Account balance check भी करते हैं इसके साथ साथ आप ATM पर जाकर ये भी Check कर सकते हैं कि आपने पिछले कुछ दिनों में क्या-क्या transaction की हैं. और mini statement में आप आखिरी 10 transactions भी देख सकते हैं.