IPO Market 2025 | Record Funding, लेकिन निवेशकों को क्यों नहीं मिला Return? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 31 Dec 2025 10:49 AM (IST)
साल 2025 Indian IPO बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस वर्ष IPOs के माध्यम से कंपनियों ने रिकॉर्ड 1.75 लाख करोड़ रुपये की equity पूंजी जुटाई। SME प्लेटफॉर्म पर 267 कंपनियों ने 11,429 करोड़ रुपये जुटाए। कुल 103 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं, जिनमें से 69 शेयर issue price से ऊपर खुले, जबकि 33 नीचे लिस्ट हुए।
समय के साथ जोश कम हुआ और फिलहाल केवल 54 शेयर ही issue price से ऊपर हैं। Startup सेक्टर के लिए IPO बाजार सकारात्मक रहा। Lenskart, Groww, Meesho और Physics Wallah सहित 18 startups ने 41,000 करोड़ रुपये जुटाए। Highway Infrastructure ने 64% listing gain दिया, जबकि Glottis करीब 53% गिरा। 2024 की तुलना में IPO funding 25,000 करोड़ रुपये बढ़ी।