IPO ALERT: NTPC Green Energy IPO में जानें Price Band, GMP & Full Review | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Nov 2024 07:25 PM (IST)
IPO ALERT: अगर आप भी निवेश से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो NTPC Green Energy आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये 19 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा. NTPC Green Energyके शेयरों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लगभग 1-2 रुपये है, जो इश्यू प्राइस पर 1% प्रीमियम दर्शाता है. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है, जो 92.5 करोड़ शेयरों की फ्रेश इक्विटी बिक्री है. इस पेशकश के जरिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपये जुटाना है. वही इससे बची बाकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।