IPO ALERT: Zinka Logistics Solution Limited IPO में जानें Price Band,Subscription ,GMP & Full Review
एबीपी लाइव | 13 Nov 2024 06:06 PM (IST)
अगर आप भी एक अच्छे IPO में Invest करने का सोच रहे है तो Zinka Logistics Solution Limited आपके लिए एक Better Option साबित हो सकता है. Zinka Logistics Solution Limited IPO Subscription के लिए 13 November को खुल रहा हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 54 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 742 रुपये है. वही GMP शून्य रुपये है. यह तेजी से नीचे आया है. गौरतलब है कि 8 नवंबर को यह 8 रुपये था. इसके बाद तेजी से बदलाव हुआ और 9 नवंबर को जीएमपी 24 रुपये हो गया.