₹1000 invest करो, एक झटके में करोड़पति बनो | Paisa Live
एबीपी लाइव | 16 Nov 2024 06:44 PM (IST)
आज कल SIP में invest करना हर किसी का पसंदीदा option है। आप मात्र 500 रुपए की छोटी सी रकम से भी SIP की शुरुआत कर सकते हैं। वही आपको इसमें long term के लिए compounding का अच्छा खासा फायदा भी मिलता है, जिससे आपका एक बड़ कॉपर्स तैयार हो सकता है। SIP में एक magical formula है जो है 12X30X12 जो आपको करोड़पति बना सकता है. इस फॉर्मूले में 12 का मतलब 12% के annual top-up से है. मतलब ये की अगर आप 1,000 रुपए से SIP शुरू करते हैं तो आपको हर साल 12% के हिसाब से top up लगाना है. अब 30 का मतलब 30 years से है, मतलब आपको SIP 30 साल तक चलानी है और वही दूसरे वाले 12 का मतलब SIP पर मिलने वाले 12% return से है. अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को अंत तक जरुर देखें