EMI से Vacations मना रहे Indians, कैसे होगा बड़ा नुकसान ?| Paisa Live
एबीपी लाइव | 11 Aug 2025 11:45 AM (IST)
Travel के लिए सबसे ज्यादा पर्सनल लोन ले रहे हैं Paisabazaar की एक स्टडी How India Travels Using Holiday Loans – में सामने आया है कि साल 2025 के पहले 2 Quarter में 27% लोगों ने Vacation के लिए लोन लिया. यह आंकड़ा 2023 में 21% था. यानी दो साल में इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई है.