Trump के Tariff Attack का भारत देगा करारा जवाब – US प्रोडक्ट्स पर बढ़ेगा शुल्क!| Paisa Live
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फरवरी 2025 में भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाने के बाद से व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है। जून 2025 में यह शुल्क बढ़ाकर 50% कर दिया गया, जिससे भारत के 7.6 अरब डॉलर (लगभग ₹66,559 करोड़) के एक्सपोर्ट पर सीधा असर पड़ा है। जवाब में अब भारत भी अमेरिका से आने वाले प्रोडक्ट्स जैसे Almonds, Apples, Walnuts, Lentils, Chemicals, Paper और Motorcycles पर टैरिफ बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह कार्रवाई WTO के नियमों के तहत की जाएगी और अमेरिका के टैरिफ से हुए $1.91 अरब डॉलर के नुकसान की भरपाई के लिए होगी। इससे पहले 2018 में भी भारत ने ऐसे ही जवाबी कदम उठाए थे। यह ट्रेड वॉर चीन और अमेरिका के बीच हुए टैरिफ विवाद की याद दिलाता है, जो अंततः एक ट्रेड सेटलमेंट पर खत्म हुआ था। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) की बात करें तो भारत, अमेरिका को $86 अरब का निर्यात करता है जबकि $45 अरब का आयात करता है। ऐसे में भारत का यह कदम न सिर्फ संतुलन बनाएगा बल्कि घरेलू उद्योगों को भी मजबूती देगा।