Credit Card की लत से कैसे करोड़ो के क़र्ज़ में पहुंचे Indians | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Sep 2024 09:49 AM (IST)
पिछले कुछ समय में Credit Cards का Trend काफी तेज़ी से बढ़ा है। इससे ना केवल बाजार में Consumer Behavoiur में बदलाव आया हैं। बल्कि Overspending भी काफी बढ़ी हैं। वही इसके अलावा जितनी तेजी से क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उसी रफ्तार से लोग क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर भी हो रहे हैं