खुदरा महंगाई दर बढ़ने से आपके बजट पर कैसे पड़ेगा असर? समझिए
ABP News Bureau | 14 Jan 2020 11:15 AM (IST)
सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 % हो गई, जबकि नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54% थी. सब्जियों खासकर प्याज की कीमतों में इजाफे की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. नवंबर में सब्जी की कीमत की महंगाई दर 36% थी. दिसंबर में सब्जियों की कीमतों में महंगाई दर 60.5% है. सब्जी से लेकर खाने पीने के दूसरे सामान जैसे जैसे दाल-चावल.. चीनी.. मसाला.. दूध.. मीट-मछली.. तेल-घी सब महंगा हो चुका है.