Ola का नया Zero Commission Model: ड्राइवरों के लिए बड़ी राहत! | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Jun 2025 01:35 PM (IST)
भारत की प्रमुख राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने हाल ही में अपने ड्राइवर पार्टनर्स के लिए ज़ीरो कमीशन मॉडल लागू किया है. जिसका सीधा फायदा कैब ड्राइवरों को होगा. इस नए मॉडल के अंतर्गत ड्राइवरों से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा...... आमतौर पर दूसरी सभी Companies 20-30% Commission Charge करती हैं। लेकिन Ola के नए मॉडल के अंतर्गत ड्राइवर क प्रति राइड कोई कमीशन का भुगतान नहीं करना होगा.