Venezuela से तेल लेना पड़ेगा भारत को महंगा, 25% Tariff बढ़ा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Mar 2025 04:12 PM (IST)
जब से Donald Trump ने US President का पद संभाला है, तब से tariffs और sanctions की बौछार जारी है। कोई भी देश इससे अछूता नहीं बचा, और अब निशाने पर है तेल। इस बार मामला US और Venezuela के बीच की टकराव का है, लेकिन इसकी मार India और Indian कंपनियों पर भी पड़ रही है। नए तेल sanctions के चलते भारतीय कंपनियों को आयात में मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। US ने क्या बड़ा कदम उठाया है और इसका भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा? जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।