GDP ग्रोथ रेट में गिरावट पर पूर्व PM Manmohan Singh ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात
ABP News Bureau | 29 Nov 2019 07:54 PM (IST)
आज जारी किए गए आर्थिक आंकड़ों में बताया गया है कि देश जीडीपी 5 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी हो गई है. इस पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने कहा कि इस समय अर्थव्यवस्था चिंता की स्थिति में है. मैं नागरिक और एक अर्थशास्त्री के रूप में बात करूंगा ताकि हम राजनीति को इस महत्वपूर्ण चर्चा से दूर रख सकें. आज जारी जीडीपी का आंकड़ा बताता है कि Q2 की वृद्धि दर 4.5% है. यह स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य है और हमारे लोगों की आकांक्षाएं 8 से 9% की वृद्धि चाहती हैं. यह गिरावट चिंताजनक है. मेरा विश्वास है कि अर्थव्यवस्था में परिवर्तन केवल अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद नहीं करेगा, हमें अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने के लिए समाज के भय को आत्मविश्वास में बदलने की जरूरत है. हमारे भरोसे का सामाजिक ताना-बाना फटा और टूटा हुआ है. कई उद्योगपति बताते हैं कि वे सरकारी अधिकारियों बैंकरों द्वारा नए ऋण देने के डर से मुझे परेशान करते हैं. उद्यमी नए प्रोजेक्ट लगाने में संकोच कर रहे हैं.