30 नवंबर की Final Deadline सरकारी कर्मचारियों, Pensioners और Taxpayers—1 दिसंबर से बदल जाएंगे नियम!
नवंबर का महीना ख़त्म होने वाला है और साथ ही खत्म होने वाली हैं आपकी कई ज़रूरी डेडलाइन्स! अगर आपने अभी तक ये जरूरी काम पूरे नहीं किए हैं, तो 30 नवंबर से पहले-पहले इन्हें जरूर पूरा कर लें, वरना 1 दिसंबर से आपके हाथ से ये मौके निकल सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको सरल भाषा में बताने वाले हैं कि सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और टैक्सपेयर्स के लिए नवंबर के आखिर तक कौन-कौन से जरूरी काम पूरे करना अनिवार्य है। सरकारी कर्मचारी (Government Employees): अगर आप UPS – Unified Pension Scheme चुनना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि इसकी आखिरी तारीख 30 नवंबर है। सरकार ने पहले यह तारीख 30 सितंबर से बढ़ाई थी, लेकिन अब 1 दिसंबर के बाद यह ऑप्शन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसलिए यदि आप NPS से UPS में स्विच करना चाहते हैं, तो समय रहते कर लें। 2.(Pensioners): Life Certificate जमा करने की अंतिम तारीख भी 30 नवंबर है। अच्छी बात यह है कि आप घर बैठे Jeevan Pramaan के जरिए डिजिटल लाइफ़ सर्टिफिकेट बना सकते हैं—ना बैंक जाने की जरूरत, ना लंबी लाइनें। 3. (Taxpayers): अगर अक्टूबर 2025 में आपका TDS कटा है, तो सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M, 194S के तहत स्टेटमेंट फाइल करना जरूरी है। इसके अलावा Section 92E और Form 3CEAA की आखिरी तारीख भी यही है . साथ ही LPG सिलेंडर, ATF और फ्लाइट टिकट्स की कीमतों में 1 दिसंबर से बदलाव देखने को मिल सकता है। क्या आपने अपने काम पूरे कर लिए? हमें कमेंट में जरूर बताएं!