Namo Bharat और MEMU से Fast और Comfortable travel ! रेलवे की बड़ी घोषणा! | Paisa Live
एबीपी लाइव | 19 Jun 2025 01:10 PM (IST)
रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब कम दूरी का सफर होगा आरामदायक, हाईटेक और फास्ट क्योंकि रेलवे लेकर आ रहा है 50 नई नमो भारत AC ट्रेनें और 100 MEMU ट्रेनें…रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया है कि भारतीय रेलवे 50 नई नमो भारत ट्रेनें और 100 मेनलाइन ईएमयू यानी MEMU ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।…इन ट्रेनों को खासतौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दूरी की यात्रा करते हैं और वो भी बिना रिजर्वेशन के!…