क्या आप जानतें है की Dry Promotion का क्या मतलब होता है? | Paisa Live
एबीपी लाइव | 29 Apr 2024 02:18 PM (IST)
अगर आप भी एक Employee है और सालों के जॉब कर रहे हैं तो एक कंपनी से किसी भी Employee की एक ही उम्मीद होती है और वो होती है Appraisal की और अगर वो भी ना मिलें तो फिर किसी भी employee के लिए वहां काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। हमारी आज की वीडियो की वीडियो में हम आपको बताएं की Promotion भी कई तरह के होते हैं जिसमे से एक होता है Dry Promotion. क्या आप जानतें है की आखिर ये Dry Promotion होता क्या है . ये जानने के लिए ही हमारी इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।