क्या Budget 2021 में स्वास्थ्य क्षेत्र पर दिया जाएगा विशेष ध्यान? | जन मन धन
ABP News Bureau | 19 Jan 2021 07:27 PM (IST)
बजट सत्र का आज आधिकारिक एलान हो चुका है. 29 जनवरी से 15 फरवरी तक और 8 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक दो चरणों में बजट सत्र चलेगा. 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. हम अब भी कोरोना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए बजट से पहले सबकी निगाहें इसी बात पर हैं कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को कितना पैसा दिया जाएगा.