टैक्स एक्सपर्ट Mayur Shah से समझिए- नए और पुराने Tax Regime में फर्क और कौन-सा लोगों को ज्यादा पसंद?
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 12:45 PM (IST)
सरकार ने पिछले साल बजट में New Income Tax Regime (कर व्यवस्था) का ऐलान किया था. इसे लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल हैं क्योंकि इस कर व्यवस्था में कई पेंचदिगियां हैं. लोगों में नई कर व्यवस्था को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह नहीं है. ज्यादातर लोग पुराने टैक्स रिजिम में ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन इसे भी लेकर उलझनें कम नहीं हैं. इन्हीं उलझनों को लेकर एबीपी न्यूज ने E&Y Tax Partner मयूर शाह से खास बातचीत की है और जाना कि क्या नए टैक्स रिजिम में किसी बदलाव की जरूरत है?