प्याज की कीमतों से देशभर में हाहाकार, धड़ल्ले से हो रही जमाखोरी, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 11:03 AM (IST)
डेढ़ महीने से प्याज के आंसू रो रहा है देश. 30 वाला प्याज 130 रुपये किलो तक बिक रहा है लेकिन प्याज की महंगाई को रोकने वाला कोई नहीं. ऐसा लगता है कि सरकार से भी ताकतवर हो गया है प्याज . सरकार महीने भर से प्याज की कीमतों को काबू करने की कोशिश कर रही है, प्याज की कालाबाजारी करने वालों पर छापे मारे गए, विदेशों से प्याज मंगाने की बात हुई लेकिन प्याज की कीमतें नीचे नहीं आई. संसद से सड़क तक हंगामे के बाद अब सरकार ने प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए खुदरा और थोक व्यापारियों की स्टॉक लिमिट को घटाकर 50 फीसदी कर दिया है . प्याज के थोक व्यापारी अब अपने स्टॉक में 25 टन से ज्यादा प्याज नहीं रख सकेंगे, जबकि खुदरा कारोबारियों के लिए प्याज के स्टॉक की यह सीमा पांच टन रखी गई है. सवाल ये है क्या सरकार के इस कदम से प्याज की महंगाई कम होगी.