JSW Steel के Group CFO Seshagiri Rao से जानिए- बजट 2021-22 में क्या हो खास?
एबीपी न्यूज़ | 28 Jan 2021 05:39 PM (IST)
बजट 2021-22 को लेकर बात करते हुए JSW Steel के Group CFO Seshagir Rao ने कहा कि भारत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार हुआ है. इसकी वजह भारत सरकार द्वारा एक के बाद एक उठाये गए कदम हैं. लेकिन अगर हमें सुधार की गति बनाये रखनी है तो फिर हमें बजट में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देना होगा. इंडस्ट्री को उम्मीद है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस बनाए रखेगी. ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार को और पैसे लगाने होंगे. इसके साथ ही शहरी, ग्रामीण और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान देना जरूरी है.