Budget Session: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति Ram Nath Kovind के संबोधन की खास बातें
ABP News Bureau | 31 Jan 2020 01:39 PM (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त संत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों का ही परिणाम है कि अनेक क्षेत्रों में भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अभूतपूर्व सुधार आया है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीनों में संसद ने काम करने के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मेरी सरकार के प्रयासों से पिछले पांच वर्षों में इस दशक को भारत का दशक और इस सदी को भारत की सदी बनाने की मजबूत नींव रखी जा चुकी है.