Budget: 2020-21 में GDP 6-6.5 फीसदी रहने का अनुमान, वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण
ABP News Bureau | 31 Jan 2020 01:29 PM (IST)
साल 2020-21 में देश की जीडीपी 6 से 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज संसद में जो आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की है उसमें ये अनुमान जताया गया है. इससे पहले संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है.