5G, Digital University, E-Passport... क्या Digital क्रांति लाएगा Budget 2022? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 10:58 PM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने आज देश में 5G मोबाइल सेवा को शुरु करने का रोडमैप बताया, जिसके मुताबिक अगले साल की देश में 5G सेवाएँ शुरू हो जाएंगी, 5G मोबाइल सेवा के साथ ही बजट में डिजिटल क्रांति के भी बहुत से ऐलान हुए, जिसमें डिजिटल यूनिवर्सिटी, डिजिटल बैंक, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन जैसी योजनाएं शामिल है, साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि अब देश में चिप लगा हुआ ई पासपोर्ट शुरू किया जाएगा, भारत के इस डिजिटल विजन का पूरा खाका आपको बताएगे, लेकिन पहले 5G सेवा का ऐलान पर देखिए मास्टरस्ट्रोक का ये विशेष विश्लेषण