क्यों हुआ 4000 साल पुरानी 'सिंधु-सरस्वती सभ्यता' का Budget भाषण में जिक्र? | Budget 2020
ABP News Bureau | 01 Feb 2020 12:58 PM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजटीय भाषण में 4000 साल पूरानी सिंधु सभ्यता का जिक्र किया. वित्त मंत्री ने कहा कि 4000 पुरानी सिंधु सरस्वती सभ्यता की लिपि से पता चलता है कि भारत मेटलर्जी औऱ कारोबार में आगे था. उस वक्त में श्रेणी, सेठी जैसों का जिक्र है. वित्त मंत्री ने कहा कि करीब तीन हजार करोड़ रुपए कौशल विकास योजना के लिए दिए जाएंगे. गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देंगे.