29 November से शुरू हो रहा है Black Friday Sale | Paisa Live
एबीपी लाइव | 30 Nov 2024 06:18 PM (IST)
Chistmas Sale से पहले Customers के लिए Black Friday Sale भी आने वाली हैं दरअसल ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनियां ग्राहकों के लिए बड़े-बड़े डिस्काउंट लेकर आती है. यह दिन ग्राहकों के लिए भी काफी ख़ास होता है और कंपनियों के लिए भी. ग्राहकों को सामान पर भारी छूट मिलती है और इस दिन अच्छी खरीदारी होने से सेलर्स को जबरदस्त मुनाफा होता है. ब्लैक फ्राइडे सेल की तैयारियां भी कंपनियों द्वारा पहले से कर दी जाती है. अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कई ई कॉमर्स वेबसाईट द्वारा भी ब्लैक फ्राइडे की सेल के बारे में ग्राहकों को पहले ही जानकारी दे दी जाती है. Black Friday Sale से जुडी तमाम जानकारियों के लिए वीडियो को अंत तक देखना न भूलें।