Vodafone Idea को लेकर बड़ा Update, सरकार के Action से तेजी दिखी - Paisa Live
एबीपी लाइव | 01 Apr 2025 03:00 PM (IST)
Vodafone Idea यानि VI को लेकर बड़ा Update आया है। सरकार ने Spectrum Auction की बकाया राशि के बदले 36,950 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के नए अधिग्रहण के साथ वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी बढ़ाकर 48.99 प्रतिशत करने पर सहमति जता दी है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. सरकार वर्तमान में 22.6% हिस्सेदारी के साथ कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में सबसे बड़ी शेयरधारक है। इस प्रोसेस के तहत वोडाफोन आइडिया SEBI और रिलेवेंट ऑथोरिटीज से मंजूरी मिलने के 30 दिनों के भीतर 10 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यू पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।