2 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता! भारत को हो रहा ₹13 लाख करोड़ का नुकसान?| Paisa Live
2024 में 2 लाख से ज़्यादा भारतीयों ने Indian Citizenship छोड़ दी, जिनमें से 4300 High Net-worth Individuals (HNI) थे। यह Brain Drain सिर्फ एक सामाजिक चिंता नहीं, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा आर्थिक झटका भी है। अकेले HNIs के बाहर जाने से भारत को $26.2 बिलियन (₹2.25 लाख करोड़) की नेट वेल्थ का नुकसान हो रहा है। Skilled Professionals और Students का देश छोड़ना हर साल भारतीय GDP को $160 बिलियन (₹13.75 लाख करोड़) का नुकसान पहुंचाता है। Tax Collection, Innovation, Healthcare और Startup Ecosystem सभी इस Migration से प्रभावित हो रहे हैं। अमेरिका में भारतीयों ने 90+ यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स बनाए हैं, और टॉप कंपनियों के CEO भारतीय ही हैं। जर्मनी में भारतीय Professionals सबसे ज्यादा कमाने वाले इमिग्रेंट्स हैं, जिनकी औसतन मासिक आय $5,416 है। Healthcare सेक्टर में Talent के पलायन से Productivity में भारी गिरावट आ रही है, जिससे GDP में 3-4% का नुकसान और ₹72,560 करोड़ की Salary Loss हो रही है। जानिए इस वीडियो में कि कैसे Brain Drain बन रहा है भारतीय इकोनॉमी का Hidden Enemy