बजट से मिडिल क्लास को राहत या आफत? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 05 Jul 2019 10:49 PM (IST)
बजट से मिडिल क्लास को राहत मिली है या उनपर आफत गिरी है इस खबर में जानें पूरी बात. बजट में 45 लाख रुपए की कीमत का घर लेने वाले लोगों को 1.5 लाख रुपए की छूट देने की घोषणा की गई है. इसी के साथ देखें आज के बजट पर लोगों का क्या कहना है.