हार के बाद चला बीएसपी सुप्रीमो मायावती का हंटर ! बिहार समेत 6 राज्यों के प्रभारी हटाए
ABP News Bureau | 02 Jun 2019 09:40 PM (IST)
मायावती ने 6 राज्यों के प्रभारी हटा दिए हैं, इनमें उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा के प्रभारी शामिल हैं... इन 6 राज्यों में बीएसपी का खाता तक नहीं खुला... 5 राज्यों में लगभग डेढ़ फीसदी से भी कम वोट मिले... एमएल तोमर उत्तराखंड के नए बीएसपी प्रभारी बनाए गए हैं... वहीं एमपी और दिल्ली के प्रदेश बीएसपी अध्यक्षों की भी छुट्टी कर दी गई है...दिल्ली में सुरेंद्र सिंह की जगह लक्ष्मण सिंह और मध्य प्रदेश में डीपी चौधरी की जगह रमाकांत पुत्तल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.