Zee Cine Awards: मलाइका-दीपिका से लेकर सनी लियोनी, रेड कार्पेट पर अभिनेत्रियों ने लगाया ग्लैमर का तड़का
ABP News Bureau | 20 Mar 2019 06:03 PM (IST)
Zee Cine Awards में दीपिका, आलिया से लेकर मलाइका और सनी लियोनी तक बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. कोई इस अवॉर्ड शो में अपने पार्टनर के साथ पहुंचा तो कोई अकेले ही पोज देता नज़र आया. आगे देखिए इस अवॉर्ड शो की वीडियो