नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे अनुपम खेर, पाकिस्तान को न्योता ना मिलने पर देखिए क्या कहा
ABP News Bureau | 30 May 2019 03:19 PM (IST)
राष्ट्रपति भवन के भव्य परिसर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होने जा रहीं हैं. अनुपम खेर एक लम्बे समय से बीजेपी और मोदी समर्थक रहे हैं. उनकी अभिनेत्री पत्नी किरण खेर इस आम चुनाव में चंडीगढ़ से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं हैं. अनुपम खेर ने चंडीगढ़ जाकर उनके लिए प्रचार भी किया था. अनुपम खेर में भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.