भोजपुरी सितारों पर बीजेपी का दांव, मनोज तिवारी, रविकिशन,निरहुआ खिला पाएंगे कमल ?
ABP News Bureau | 20 Apr 2019 10:48 PM (IST)
इस बार के चुनाव में पार्टियां जीत के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं. ऐसा ही एक सुरीला हथकंडा है भोजपुरी सितारों का राजनीति में उतरना. बीजेपी ने तीन बड़े भोजपुरी स्टार्स के जरिए भोजपुरी वोटरों को साधने की कोशिश में हैं.