15 दिसंबर के बाद होगा नए बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव
ABP News Bureau | 21 Aug 2019 07:42 PM (IST)
11 सितंबर से शुरू होगी बीजेपी संगठन की चुनाव प्रक्रिया. 15 दिसंबर के बाद होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव. 15 दिसंबर तक प्रदेश इकाई का चुनाव पूरा होगा. अभी जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी और मजबूत हुई है. बीते एक साल में बीजेपी के सदस्यों की संख्या करीब 33 फीसद बढ़ी है. 11 करोड़ सदस्यों वाली बीजेपी के सदस्यों की संख्या में 3 करोड़ 78 लाख 67 हज़ार 753 का इजाफा हुआ है. बीजेपी सदस्यों की संख्या अब 14 करोड़ 78 लाख 67 हजार 753 हो गई है.