राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर बीजेपी ने किया बड़ा हमला | पंचनामा फुल एपिसोड (24.03.2019)
ABP News Bureau | 24 Mar 2019 08:03 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की निजी संपत्ति को लेकर बीजेपी ने सवाल किया है... बीजेपी ने पूछा 10 साल में 55 लाख की संपत्ति कैसे हो गई 9 करोड़ ? बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के मुताबिक दिल्ली के महरौली इलाके में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम पर एक फार्म हाउस है... करीब 5 एकड़ के फार्म हाऊस को 2013 में FTIN नाम की कम्पनी को 6.7 लाख रुपए महीने के किराये पर दिया गया. जबकि FTIN वो कंपनी है जिसके तार NSEL घोटाले से जुड़े हैं.